समर जायसवाल-
स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 35वॉ अन्तर्राजीय टूर्नामेंट में आज का मैच टाउन क्लब दुद्धी व दुद्धी ए के बीच खेला गया |टॉस जीतकर दुद्धी की ए टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला लियापहले बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्लब दुद्धी की टीम ने 19.3 ओवर में 172 रन 10 विकेट खोकर बनाएं ,जिसमें रजत राज ने 4 छक्का 8 चौका की मदद से 68 रन बनाएं,सुमित सोनी ने 3 छक्का 1 चौका की मदद से से 23 रन ,धीरज ने 2 छक्का की मदद से 20 रन हेमन्त ने 1 छक्का व 2 चौका की मदद से 16 रन बनाएं ,गेंदबाजी करते हुए दुद्धी की ए टीम के गेंदबाज नागेंद्र ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट ,निशांत जायसवाल ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट ,इरफ़ान ने 3.3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट अर्जित किया |
बाद में बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी ए की टीम ने 19.5 ओवर में 173 रन 8 विकेट खोकर बनाएं,जिसमें इरफान ने 2 छक्का 4 चौका की मदद से 35 रन ,निशांत जौहरी ने 2 छक्का 2 चौका की मदद से 25 रन बनाएं ,नागेंद्र राज ने 2 चौका की मदद से 24 रन ,पीयूष ने 4 चौका की मदद से 21 रन बनाएं ,रिज्वानुद्दीन ने 2 छक्का की मदद से 14 रन बनाएं ,गेंदबाजी करते हुए टाउन क्लब दुद्धी के गेंदबाज अंकुर ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट ,रवि ने 4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट और आकाश ने 3 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट अर्जित किया | इस तरह से दुद्धी ए की टीम ने टाउन क्लब दुद्धी टीम को 2 विकेट से पराजित किया|दुद्धी ए के खिलाड़ी इरफ़ान खिलाड़ी मैन आफ दी मैच घोषित किया गया जिन्हें आज के मुख्य अतिथि सुरेंद्र अग्रहरी के द्वारा पुरस्कृत किया गया|निर्णायक की भूमिका में सुनिल गुप्ता व इकबाल अंसारी ने निभाया ,अगला मैच गाजीपुर व बलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा|स्कोरिंग की भूमिका आर्यन जायसवाल व राहुल विराट ने निभाया|