ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)- थाना क्षेत्र के सलैयाडीह स्थित पोस्ट आफिस में 3 माह से आधार केंद्र बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। विंढमगंज पोस्ट आफिस में आधार केंद्र चल रहा था आधार केंद्र बंद होने से लोग आधार कार्ड संसोधन या नया नहीं बनवा पा रहे हैं। आधार कार्ड की अनिवार्यता होने से आधार कार्ड में सरनेम, नाम परिवर्तन, मोबाइल अपडेशन नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है उसके बाद भी आधार कार्ड में

सुधार नहीं हो रहा है। ग्रामीण रामजन्म, राकेश, सुमेर ने बताया मैं पिछले कई दिनों से आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए दुद्धी जा रहा हूं लेकिन आज तक सुधार नहीं हो पाया।हमारे यहाँ आधार केंद्र बंद है और जहाँ चल भी रहा है वहा भीड़ होने से आधार बनवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आधार के लिए परेशान हो रहे विंढमगंज क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया की आधार केंद्र विंढमगंज पोस्ट आफिस में सुचारू रुप से चल रहा था लेकिन अचानक बंद होने के कारण परेशानियां झेलनी पड़ रही है। केंद्र बंद होने से दुद्धी से 20-22 किलोमीटर जाना पड़ रहा है वहा पर भी जाने से काम नहीं हो पा रहा वहा पर अधिक भीड़ की वजह से दो तीन दिन जाना पडता है जो आने जाने में पैसा भी अधिक खर्च हो रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि विंढमगंज में आधार केंद्र चालू किया जाए जिससे लोगों को आधार कार्ड बनवाने में आसानी हो सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal