कोन-सोनभद्र- गैवन्ती देवी इंटर कॉलेज महुद्दिनपुर कोन मे पंद्रह साल से अठारह साल की उम्र के छात्र – छात्राओं को बुधवार और बृहस्पतिवार को को – वैक्सीन का टीका लगाया गया। ग्राम प्रधान कोन व विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार पासवान व प्रधानाचार्य रविशंकर कन्नौजिया स्वास्थ विभाग कोन के कर्मचारी की उपस्थिति में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार पासवान ने स्वास्थ्य विभाग कोन के कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया दो
दिन के इस अभियान लगभग 170 छात्र – छात्राओं को को – वैक्सीन का प्रथम डोज़ लगाया गया। वैक्सीन कोरॉना महामारी का रक्षा कवच माना जा रहा है इसलिए स्कूल व कॉलेज के बच्चों में टीका लगवाने को लेकर काफी उत्साहित थे। बच्चों ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लगाना जरूरी है , बच्चों के द्वारा बड़े उत्साह पूर्वक माहौल में वैक्सीन लगाई गई, वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। विद्यालय के प्रबंधक व ग्राम प्रधान कोन संतोष कुमार पासवान ने छात्र – छात्राओं के उन अभिवावकों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने अपने बच्चो को वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक किया।