संवाददाता–संजय सिंह
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने नई पाबंदियां लागू की हैं. इसके तहत अब क्लास 10वीं तक के सभी स्कूलों को मकर संक्रांति तक के लिए बंद कर दिया गया है.
देश में कोरोना महामारी एक बार फिर बेकाबू होती दिख रही है। यही कारण है कि राज्य सरकारों को एक बार फिर पाबंदियां लगाना पड़ रही हैं। सबसे पहले स्कूल बंद करने का फैसला उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए हैं इससे पहले कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों को14 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिये गए थे.उसके बाद करोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 10तक के विद्यालय को मकर संक्रांति तक बंद करने का फैसला किया था
इन सभी आदेशों के बावजूद जय ज्योति इण्टर कालेज चुर्क द्वारा आदेशों की खुल कर धज्जियां उड़ाई जा रही है जय ज्योति इण्टर कालेज चुर्क द्वारा अपने विद्यालय को हर दिन दो शिफ्टों में चलाया जा रहा है जय ज्योति के प्रधानाचार्या श्रीमती अमीता पाण्डेय से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए बिद्यालय को खोला गया है विद्यालय बन्द करने का हमे कोई आदेश अभी तक नही मिला है आदेश मिलने के बाद बन्द कर दिया जाएगा