सदभावना मैच- शाहगंज यूपीपीसीएल ने शाहगंज व्यापार मंडल को हराकर सदभावना मैच की बनी विजेता

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सदभावना मैच शाहगंज यूपीपीसीएल एवं व्यापार मंडल शाहगंज के बीच आज खेला गया जिसमे टाँस जीतकर व्यापार मंडल ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें निर्धारित 15 ओवर में व्यापार मंडल शाहगंज सभी खिलाड़ियों को खोकर मात्र 60 रन बनाए और यूपीपीसील को जीतने के लिए 61 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पिछा करने उतरी यूपीपीसील शाहगंज मात्र 9 ओवर

में ही जीत लिया, मैच के मैन ऑफ द मैच धर्मेंद्र सिंह पटेल एसडीओ शाहगंज रहे। व्यापार मंडल की तरफ से सबसे ज्यादा रन ईरशान खान ने शानदार 15 गेंद पर 25 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 1 चौका शामिल रहा। यूपीपीसीएल की तरफ से धर्मेन्द्र ने शानदार गेदबाजी करते हुए 3 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए जो की इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे। इस मैच में स्कोरर की भूमिका अरविंद पटेल व कमेंटेटर की भूमिका आलोक पटवा व अम्पायर की भूमिका में अमित सिंह एवं विक्की सोनी रहे।

Translate »