संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क से बनारस मिर्जापुर शक्तिनगर गोरखपुर इलाहाबाद सभी मार्ग पर मार्ग पर रोडवेज यात्री बस का संचालन शुरू हो गया।
आज मंगलवार को सदर विधायक भूपेश चौबे शाम को बस द्वारा राबर्ट्सगंज से चुर्क आकर सभी रूट पर पहली बस को रवाना किया। यह बसें चुर्क से बनारस के सुबह पांच से लगातार साढ़े सात बजे तक चलेगी और चुर्क से विन्ढमगंज के लिए शाम सवा तीन बजे रवाना होगी। इस दौरान बस के चुर्क मे सभी बसो का पांच मिनट का स्टॉपेज निर्धारित किए गए हैं।
इस दौरान विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के लिए विकास योजनाओं को मूर्त रूप दे रही है। सभी की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जा रहा है। इस मार्ग पर यात्री बस चलने से 15 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को इस बस सेवा का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के ग्रामीणों ने विधायक भूपेश चौबे का धन्यवाद किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता की सुविधाओं के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है सदर विधायक भूपेश चौबे ने
काकी जब से फैक्ट्री बंद हो गई थी चुर्क में बसों का संचालन समाप्त हो गया था क्षेत्र की जनता को आने जाने में समस्या होती थी बीच में बसों का संचालन चुर्क से किया गया था परंतु करोना काल में संचालन चुर्क में बसों का बंद हो गया था लेकिन क्षेत्रीय जनता की मांग पर पुनः चुर्क से बनारस शक्तिनगर इलाहाबाद सभी रूटों पर बस का संचालन करा दिया गया है जल्द ही सभी रूटों पर बस का संचालन दिया जाएगा तथा रोडवेज के एआर एम ए के सिंह ने बताया कि जल्द ही चुर्क में रोडवेज स्टाफ की व्यवस्था भी कर दी जाएगी।