बिना मास्क प्रवेश पर खंड विकास अधिकारी ने लगाया रोक

कुछ कर्मचारियों को बिना मास्क देख लगाई फटकार

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- कोरोना की तिसरी लहर के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह ने विकास खंड परिसर में बिना मास्क के प्रवेश पर रोक लगा दिया है साथ ही साथ ही पान गुटखा खा कर इधर उधर गंदगी करने वाले लोगों को भी सचेत करते हुए कहा कि परिसर में कहीं भी कोई पान गुटखा खा कर थुकते हुए दिखाई दिया तो अर्थ दंड लगाया जायेगा। वहीं कुछ

कर्मचारी जो मास्क नहीं लगाये थे उन्हें फटकार भी लगाई और कहा कि आगे से बिना मास्क के कोई भी कर्मचारी दिखता है तो 500/ रुपयेअर्थ दंड वसूला जायेगा। वहीं उन्होंने विकास खंड में आने वाले लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से कोरोना वायरस की तिसरी लहर का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसे में सुरक्षा ही सबसे बड़ा बचाव है साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें ऐसे में दुसरे से दूरी, मास्क का हमेशा प्रयोग और हांथों को बारबार सेनेटाइज इससे बचाव का प्रमुख हथियार है।

Translate »