समर जायसवाल-
कप्तान रजत राज ने खेली 180 रनों की पारी
दुद्धी क्वार्टर फाइनल में
दुद्धी सोनभद्र द्वितीय टाउन क्लब के मैदान में चल रहे 35 व अंतर राज्यी क्रिकेट टूर्नामेंट का 10वां मैच टाउन क्लब दुद्धी व बीना के बीच खेला गया टाउन क्लब दुद्धी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी की टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 302 रन बनाए जिसमें टाउन क्लब के कैप्टन रजत राज ने 16 छक्का 17 चौकों की मदद से शानदार 180 रन बनाए।
आकाश सिंह ने 4 छक्का 6 चौकों की मदद से 58 रन बनाए और हेमंत रे 2 छक्का चार चौकों की मदद से 34 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए बीना के गेंदबाज बिल्लू तिवारी ने 4 ओवर में 51 रन देकर एक विकेट लिया। बाद में बल्लेबाजी करते हुए बीना की टीम ने 19.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जिसमें अमित ने एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 28 रन संजय ने 1 छक्का 1 चौकों की मदद से 19 रन बनाए, अंकित ने दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए टाउन क्लब दुद्धी के गेंदबाज रजत ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट आकाश ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट और धीरज ने एक ओवर में 7 रन देकर दो विकेट अर्जित किया।इस तरह टाउन क्लब दुद्धी की टीम ने बीना की टीम को 172 रन से पराजित किया। टाउन क्लब के खिलाड़ी रजत राज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिसे आज के मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी भरत सिंह ने पुरस्कार से सम्मानित किया। आज के मैच के निर्णायक सुनील गुप्ता और इकबाल कुरैशी रहे और उनके साथ टाउन क्लब के खिलाड़ी रह चुके सुनील जयसवाल