*कोन।* कोन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए रविवार को 48 के साथ 4 तस्करों को पकड़ा। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामगढ़ के गायघाट की तरफ से भारी संख्या में गोवंश तस्करी एवं गोहत्या के लिए झारखंड होते हुए पांडुआ पश्चिम बंगाल ले जाए जाने की सूचना मुखबिर द्वारा शनिवार की रात्रि मिली जिसे सही मानते हुए भारी पुलिस बल के साथ झारखंड बार्डर से सटे बोदार में हमलोग पहुंचे और मुख्य मार्ग सहित जंगल की रास्तों पर पशु तस्करों का इंतजार घात लगाकर करने लगे वही काफी रात बीतने के बाद रविवार की भोर लगभग चार बजे जंगल के रास्ते 48 गोवंश को कुछ पशु तस्कर तस्करी हेतु ले जा रहे थे वही चार पशु तस्करों को गोवंश के साथ खुर्दन पहाड़ी से चतुरगुन साव के घर के सामने से पकड़ा गया रात्रि अंधेरे का फायदा उठाकर एक पशु तस्कर फरार हो गया गिरफ्तार पशु तस्करों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि कई दिनों से इन गोवंश को एकत्रित कर रहे थे आज इन गोवंश को वध हेतु झारखंड होते हुए पंडुआ पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था वही पकड़े गए
तस्कर से भागे हुए व्यक्ति का नाम पूछा गया तो सभी ने बताया कि वह कोन थाना क्षेत्र के पड़रछ निवासी हाफिज अली पुत्र अजीमुद्दीन है वही पकड़े गए गोवंश के लिए ग्रामीणों के द्वारा पानी की व्यवस्था की गई। वही पकड़े गए चारों तस्कर दोस्त मुहम्मद पुत्र बाबर अली, जुबेर अली पुत्र शौकत अली, राम ललित यादव पुत्र राम सूरत, बिंदु पटेल पुत्र करीमन समस्त निवासी गण कोन थाना के ग्राम सभा के पड़रछ के टोला कुड़वा के निवासी है उक्त सभी तस्करों के खिलाफ गोवध निवारण व पशु क्रूरता के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव के अलावा उप निरीक्षक अफरोज आलम,हेड कांस्टेबल त्रिभुवन प्रसाद, इफ्तार अहमद, संजय चौहान, संतोष यादव, अख्तर फिरोज, ओंमकार नाथ राय, अंबुज सिंह, निरंजन कुमार, जय प्रकाश सिंह, कन्हैया जी शामिल रहे।