बीजपुर-सोनभद्र (रामजियावन गुप्ता)- एनटीपीसी स्टेशन के प्लांट परिसर में नए वर्ष 2022 का अभिनंदन केक काट कर किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद ) श्री देबब्रत पॉल ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2021 हमारे रिहंद स्टेशन के लिए उपलब्धियों से भरा रहा। उन्होने उपस्थित लोगों के समक्ष रिहंद स्टेशन की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होने रिहंद स्टेशन के उपलब्धियों के लिए स्टेशन कर्मियों एवं उनके परिजन के सहयोग की प्रशंसा करते हुए उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (प्रचलन एवं अनुरक्षण) एके चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) ए के पपनेजा, सीएमओ श्रीमती रेनू सक्सेना, विभागाध्यक्षगण, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण तथा बड़ी तादात में स्टेशन के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal