उप केंद्र फुलवारी पर धान खरीदारी ना होने से किसानों ने जताया आक्रोश

रोहित कुमार त्रिपाठी
इमलीपुर-सोनभद्र- किसान सहकारी उप केंद्र इमलीपुर फुलवारी पर कई दिन से खरीदारी ना हो पाने के कारण किसान शुक्रवार को काफी आक्रोशित दिखे। क्रय केन्द्र पर उपस्थित किसानों ने बताया कि यहां पर जिले के आला अधिकारियों के द्वारा बोरा नही भेजा जा रहा है और नहीं आवंटित मिलों के द्वारा व्यवस्थाएं की जा रही है। जिससे हम सभी इस कड़ाके की सर्दी में रात और दिन परेशान हो रहे हैं उपकेंद्र पर हम लोग ट्रैक्टर लगाकर तीन दिन से परेशान है

विगत तीन दिनों में एक किलो भी धान की खरीदारी नहीं हुई है। हम लोग सरकार के द्वारा लगाए गए टोकन से दुखी नहीं है परंतु खरीदारी ना होने के कारण काफी परेशान हो रहे हैं अगर जल्द हम सभी की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता तो हम सभी किसान प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। वही आक्रोशित किसानों ने डिलीवरी के लिए आई ट्रक को भी रोक दिया कहां की जब तक खरीदारी नहीं होगी तब तक हम लोग डिलीवरी नहीं होने देंगे। मौके पर उपस्थित मुख्य रूप से चंद्रशेखर सिंह, नागेंद्र सिंह, रामकेश सिंह, बटेश्वर सिंह, हरिशंकर सिंह, सीताराम, मंजेश सिंह, दिलीप कुमार समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Translate »