ओपेन जिम निर्माण को लेकर नगर पंचायत चुर्क व रोडवेज आमने-सामने

चुर्क में रोडवेज की जमीन पर बन रहे ओपन जिम के कार्य को पुलिस ने रूकवाया

संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क- सोनभद्र- चुर्क में रोडवेज की जमीन पर नगर पंचायत के द्वारा बनवाए जा रहे ओपन जिम का निर्माण कार्य आज पुलिस के द्वारा रुकवा दिया गया दरअसल रोडवेज विभाग का कहना है जमीन उसकी है और यहां पर रोडवेज डिपो बनाई जाएगी जबकि नगर पंचायत के द्वारा यह दावा किया जा रहा है

कि यह जमीन नगर पंचायत का है और नगर पंचायत में बोर्ड की मीटिंग करते हुए यहां ओपन जिम बनाए जाने का प्रस्ताव पारित की किया जबकि विधायक निधि से ओपन जिम के निर्माण का कार्य कराया जा रहा था वहीं रोडवेज के अधिकारियों की शिकायत पर एसडीएम के द्वारा निर्माण कार्य को रोक दिया गया। कार्य रुकवाने गए कोतवाली राबर्ट्सगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रोडवेज के अधिकारियों का यह कहना है कि उक्त जमीन रोडवेज की है ओर यहाँ बहुत पहले से रोडवेज द्वारा बस स्टेशन का निर्माण कराया गया था परन्तु बाद में जब फ़ैक्ट्री बन्द हो गयी तो यहाँ से चलने वाली सवारियों में कमी के कारण वहां रोडवेज की बसों का आना बंद होने की वजह से उक्त बस स्टेशन खण्डहर बनता चला गया। वर्तमान में चुर्क बाजार की उक्त कीमती जमीन पर कुछ

लोग कब्जा करने की नीयत से अपनी दुकान लगा लिए थे जिसे कुछ माह पूर्व पुलिस व राजस्व विभाग की मदद से खाली कराकर एक बार फिर से रोडवेज बसों के संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। इसी बीच उक्त खाली पड़ी जमीन पर विधायक निधि से ओपेन जिम का निर्माण कराए जाने से जहां एक तरफ रोडवेज व नगरपंचायत चुर्क में जंग छिड़ी है वहीं दूसरी तरफ चुर्क नगर के लोगों का कहना है कि यदि ओपन जिम बनाना भी है तो कही और बन सकता है यहां रोडवेज ही रहना चाहिए। अब बस स्टेशन की जगह ओपेन जिम का निर्माण और उसके लिए भाजपा के राजनीतिक लोगों द्वारा पूरी ताकत लगाना समझ से परे है। फिलहाल एक जिम के निर्माण के लिए दो दो सरकारी विभाग एक दूसरे के आमने सामने खड़े हो गए हैं। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वृहस्पतिवार को चुर्क में स्थित रोडवेज व नगर पंचायत आमने-सामने आ गए दरअसल रोड नगर पंचायत चुर्क के द्वारा इस जमीन पर ओपन जिम बनाए जाने का काम किया जा रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोतवाली में तहरीर दे कर शिकायत करते हुए निर्माण कार्य एसडीएम राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर निर्माण कार्य को रोक दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

Translate »