म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित हरिसिंह कटरा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय यादव ने सेक्टर अध्यक्षो एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव पूर्व चुस्त दुरुस्त ब्यवस्था बनाने के टिप्स देते हुए कहा कि सभी बूथ अध्यक्ष अपने अपने बूथों के मतदाता सूची का घर घर जाकर मिलान

कर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगो के नाम सूची में जोड़ने के कार्य मे जुट जाएं। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़ ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील कि की वे युद्ध स्तर पर चुनावी संग्राम के लिये कमर कस ले तथा संगठन से लगातार संपर्क बनाए रखे उन्होंने कहा कि जब बूथ जीतेंगे तभी विधान सभा एवं प्रदेश जीत सकेंगे। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष जुबेर आलम, म्योरपुर जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जरहा केदार यादव, जिला कोषाध्यक्ष मोहन गुप्ता, प्रेम चन्द यादव, बुद्धिनरायण यादव, अनवर अली, राम दयाल प्रजापती, मु.रिजवान सिद्धिक्की, मस्तान आलम, तनवीर आलम, ओम अग्रहरि, शाकिर खान, शाबिर हुसैन, सलीम, दया यादव सहित भारी संख्या में सपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal