नहर माईनर की सिल्ड सफाई के साथ मुख्य नहर चालु होने से किसानों में हर्ष

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य नहर जो महीनों से बन्द होने से जहां किसान परेशान थे। वहीं वर्षों से उपेक्षित नहर माइनरों की सिल्ड सफाई हो जाने से किसानों ने हर्ष जताया। इसी क्रम में वशिष्ठ,अनार कुशवाहा,नरेश यादव, चुल्लू भारती इत्यादि किसानों ने बताया कि नहर सिल्ड की साफ सफाई न होने से

नहर का पानी टेल तक नहीं पहुंचता था लेकिन इस वर्ष मुख्य समय से चालु हो जाने से माईनर का पानी टेल तक पहुंचने से किसान हर्षित हुए हैं। मदन मोहन यादव ने बताया कि अवयी माईनर, गुरमा माईनर तो चालू हो गया है लेकिन मारकुंडी माईनर की सिल्ड सफाई हो जाने के बाद भी माईनर में पम्प हाउस से पानी न चालु किये जाने के कारण मारकुंडी माईनर

आज भी बन्द है। उक्त सम्बन्ध में सिंचाई निर्माण खण्ड ओबरा के जेई विशाल शर्मा ने बताया कि मारकुंडी माईनर पम्प हाउस गुरमा विधुत फीटर से सुचारु रूप से बिजली न मिलने के कारण मारकुंडी माईनर पम्प हाउस बन्द रहता है। बिजली आने पर मारकुंडी माईनर चालु रहता है जो नहर सफाई के पश्चात विभागीय अधिकारियों ने स्थली निरिक्षण भी किया जो मारकुंडी माईनर की पानी टेल तक पहुंच रहीं हैं।

Translate »