स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ाता म्योरपुर खेल मैदान

पंचायत विभाग पर लापरवाही का ग्रामीणों व खेलाड़ी यो ने लगाया आरोप

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर खेल मैदान पर गुरुवार को खेल मैदान के आसपास लगे गन्दगी के अम्बार से क्षुब्ध होकर खिलाड़ी एवं ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से प्रदर्शन कर नाराजगी जताई थ्री स्टार क्रिकेट के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि मैंने तीन बार एडीओ पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी सुनील श्रीवस्तव से खेल मैदान की सफाई कराने के लिए जाकर उनके कार्यालय पर

मौखिक रूप से कहा एडीओ पंचायत व ग्रामीण विकास अधिकारी द्वारा आश्वाशन दिया गया था कि शीघ्र साफ सफाई करा दिया जाएगा किन कारणों से इनके द्वारा साफ सफाई नहीं कराया गया यह जांच का विषय है एक तरफ देश के प्रधानमंत्री स्वयं झाड़ू उठा स्वच्छता अभियान का संदेश दे रहे हैं। प्रधानमंत्री के सपनों को पलीता लगाते म्योरपुर एडीओ पंचायत व सेकेट्री दिख रहे हैं कहा कि खेल मैदान पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है अगर जल्द से जल्द गन्दगी साफ नही हुआ म्योरपुर ब्लाक का धेराव करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रसासन की होगी। इस दौरान अमरकेश सिंह,रमाशंकर गुप्ता,आशीष (बिट्टू जी)मदन गुप्ता, अफजल अंसारी, रंजीत जायसवाल, राजन गुप्ता, सुहैब अंसारी, रितेश जायसवाल, सन्दीप पाण्डेय, गुड्डू अग्रहरि, तारीख रजा,शशांक अग्रहरि,आदि ग्रामीण व खेलाड़ी मौजूद रहे।

Translate »