सोनभद्र।पतंजलि परिवार सोनभद्र के पदाधिकारियों व योग साधकों द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष व महामंत्री का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित। भारत स्वाभिमान न्यास सोनभद्र के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे की अध्यक्षता में राजस्थान भवन (मारवाड़ी धर्मशाला) नियमित योग कक्षा रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ल ऐडवोकेट व नवनिर्वाचित महामंत्री चंद्रपाल शुक्ल ऐडवोकेट को वरिष्ठ योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव जी व पतंजलि परिवार के पदाधिकारियों तथा योग साधकों द्वारा माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सोनभद्र बार एसोसिएशन- सोनभद्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला जी द्वारा पतंजलि परिवार सोनभद्र के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि अगर व्यक्ति नियमित योगाभ्यास कर रहा है तो आने वाले समय मे भयंकर से भयंकर बीमारियों से बचा जा सकता है तथा साथ ही पतंजलि परिवार सोनभद्र के योग कक्षा के लिए हर संभव सहयोग के प्रयास का वचन दिया। नवनिर्वाचित महामंत्री चंद्रपाल शुक्ल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि "हम तो पतंजलि परिवार के नियमित योग साधक हैं, हम सभी से आग्रह करेंगे कि आप सभी योगाभ्यास की आदत डालें तथा अपने बच्चों व परिवार को भी योग से जोड़ने का हर संभव प्रयास करें, योग के लिए चार चीज का होना बहुत ही आवश्यक है - पहला है समय, दूसरा है विधि, तीसरा निरंतरता और चौथा कक्षा में अनुशासन"। पतंजलि परिवार सोनभद्र को बार एसोसिएशन सोनभद्र के पदाधिकारियों द्वारा भरपूर सहयोग व समर्थन मिलता रहा है तथा जनपद को योगमय बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जनपद सोनभद्र में योग को घर-घर तक पहुंचाने में और योग कार्यक्रमों से संबंधित बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल करने में सोनभद्र बार के पदाधिकारियों काअपार सहयोग व समर्थन मिलता रहा है। इस मौके पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, युवा भारत जिला प्रभारी आशीष पाठक, सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक, किसान सेवा समिति के जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडे, सोशल मीडिया नगर प्रभारी सुबोध मिश्र, भारत स्वाभिमान नगर प्रभारी धनंजय मिश्र, वरिष्ठ योग साधक विनोद कुमार मिश्र, रूप नारायण सिंह, विमला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव नारायण लाल, दिनेश लाल श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण पांडे, डॉ मनोज चौधरी, राजू सोनी, दिलीप कुमार सिंह, गोविंद नारायण सिंह, सुरेश यादव, महेंद्र कुमार समेत तमाम योग साधक भाई उपस्थित रहे।