बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
आईपीएफ कार्यकर्ताओं ने निकाली मोटरसाइकिल जुलूस
बभनी- आईपीएफ का धरना नौवें दिन भी धरना जारी रहा।धरने के साथ साथ सोमवार से पदयात्रा व सायकिल यात्रा मे तब्दील हो गया है। सायकिल यात्रा म्योरपुर के रासपहरी से शुरू हुआ से होते नधिरा तक पहुंचा रात्रि विश्राम नधिरा गाव मे किया गया ।यात्रा का नेतृत्व कृपाशंकर वा देवकुमार विश्वकर्मा ने किया यात्रा के माध्यम से मांग किया की वनाधिकार कानून में किसानों को पारदर्शी रशतरिके से पट्टा दिया जाए।गांव की शिक्षा व स्वास्थय व्यवस्था ठीक हो।आईपीएफ के नेता देव कुमार विश्वकर्मा ने मांग किया है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शनिचर राम खरवार का घाघरा बाजार में स्मार्क का शिलान्यास कराया जाय तथा पोखरा डिग्री कालेज को चालू कराया जाए।स्वास्थ विभाग व्यवस्था को लेकर पदवार चिकित्सकों की तैनाती हो।इस दौरान यात्रा में उपस्थित मजदूर किसान मंच के नेता राजेंद्र प्रसाद गोंड, मंगरू प्रसाद श्याम, मनोहर टेकाम, दलबीर सिंह खरवार,महावीर गोंड,उदित सिंह,जगमोहन सिंह टेकाम,राम नरेश गोंड, कृपाशंकर पनिका, अमरेश पांडे, दूध नाथ भारतीय, सोनी कुमारी, रामबेलस पनिका, बालगोबिंद, रामसरन, राम चंद्र गोंड, गुड्डू आदि लोग यात्रा में शामिल रहे।