सोनभद्र।विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी बूथों पर अति आवश्यक सुविधाएं जैसे पेयजल शौचालय रैंप, पेयजल, साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी सोनभद्र टी के शिबू के निर्देश पर दो दिवसीय बूथ मरम्मत और सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत आज जनपद के सभी सचिव एवं सभी ग्राम प्रधानों की बैठक जूम से की गई। बैठक में सभी को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में जो भी पोलिंग सेंटर हैं वहां पर रैंप, पेयजल, शौचालय एवं सफाई के व्यवस्था के लिए कल वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा जिस पर सफाई कर्मी, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, सचिव एवं ग्राम प्रधान प्रत्येक दशा में पोलिंग सेंटर पर यह व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे साथ ही सभी व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए उसकी फोटोग्राफ विकासखंड को उपलब्ध कराएंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने सभी एडीओ पंचायत को भी निर्देशित किया कि सभी बूथों की फोटोग्राफ मंगा कर उसकी डिजिटल डायरी बनाई जाए जिस भी बूथ पर अगर इनमें कोई भी कमी पाई जाती है तो संबंधित सचिव एवं प्रधान का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा साथ ही कल विशेष अभियान में विकासखंड एवं जनपद स्तर से बूथों का भी निरीक्षण किया जाएगा। सेक्टर मजिस्ट्रेट के द्वारा भी जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर सभी बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है जो बूथ पर कार्य पूर्ण नहीं पाए जाएंगे अथवा गंदगी पाई जाएगी वहां पर सफाई कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। सभी सचिव, प्रधान एवं सफाई कर्मियों को कड़े निर्देश दिए गए कि कल के महा अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होगी साथ ही निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण काम में सभी लोग पूरे मनोयोग से लेकर बूथ पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं जनपद स्तर से कल 10 टीमें बनाकर सभी विकास खंडों के पोलिंग सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण भी किए जाने का निर्देश दिया गया।