अधिकारियों के लापरवाही के कारण सरकार की छबी हो रही धूमिल, उठ रहे सवाल
विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)- सरकार द्वारा एक महीने में दो बार गरीबों को फ्री राशन देने का ऐलान किया है लेकिन आदेश को वितरण व्यवस्था से जुड़े अधिकारी कर्मचारी पतीला दिखा रहे हैं। राशन वितरण व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की लापरवाही किस कदर प्रभावशाली है इसकी रुतबा अब तक गल्ला का निकासी नही होने से लगाया जा सकता है जिसका भेट आम जनता चढ़ रहे हैं। सरकार द्वारा गरीबों को हर महीने में दो बार खाद्यान्न देने की बात कही हैं

जिसमें एक बार नमक, चना तथा तेल के साथ तो दूसरे बार सिर्फ चावल और गेहूं देने की व्यवस्था की गई हैं। गरीबों को फ्री खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था को बढ़ा भी दिया गया हैं लेकिन दिसम्बर महीने में ही इसका वितरण शुरू किया गया और इसी महीने में अधिकारियों के लापरवाही का भेंट चढ़ रहे हैं कार्ड धारक, आपूर्ति विभाग की लापरवाही के कारण महीने के अंतिम सप्ताह तक गल्ला का उठान नही हो पाया है। ऐसे में गल्ला का वितरण कब होगा यह कह पाना मुश्किल नही असंभव है। जबकि इसके पहले हर महीने के लास्ट तक दोनों बैच का राशन गरीबों को वितरित कर दिया जाता था लेकिन इस बार दिसम्बर महीना अंतिम होने लगा फिर भी अभी तक अधिकांश कोटेदारों को निकासी तक नही दिया गया है जिससे गरीब कार्ड धारकों की परेशानी बढ़ गई है और जिम्मेदार आपूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं।वितरण में देरी से एक तरफ गरीब परिवार जहां राशन के बिना परेशान हो रहे हैं तो वही दूसरी तरफ सरकार की छवि भी धूमिल कर रहे हैं। इस सम्बंध में सप्लाई इंस्पेक्टर राम लाल ने सेलफ़ोन पर बताया कि अभी दो दिन से राशन की उठान शुरू किया गया है सभी जगह धीरे-धीरे पहुच जायेगा जल्दीबाजी में कोई काम नही हो पायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal