म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर खेल मैदान पर थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हो रहे 18वा अंतराज्यीय ड्यूज क्रिकेट टूनामेंट का शुभारंभ मंगलवार को म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ ने फीता काट कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों

से परिचय प्राप्त कर खेल मैदान पर कबूतर उड़ा शान्ति एवं एकता का परिचय दिया मुख्य अतिथि व गांव के संभ्रांत व्यक्तियों का माल्यापर्ण कर व अंगवस्त्र भेट कर कमेटी के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह व पदाधिकारीयो ने स्वागत किया अपने सम्बोधन में श्री गोड़ ने कहा कि ऐसे प्रितियोगिता समय समय पर होने चाहिए ऐसे आयोजन से क्षेत्रीय खिलाडियों का विश्वास बढ़ता है इस लिये जरूरी है ऐसे आयोजन समय समय पर होता रहे मुख्य अथिति ने कमेटी को नगद 25 हजार रुपये देने की धोषणा किया। उद्धघाटन मुकाबला अनपरा व सिंगरौली के बीच खेला गया टॉस सिंगरौली ने जीता तथा

क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया पहले बैटिंग करते हुए अनपरा ने निर्धारित 20 ओवरों मे चार विकेट के नुकशान पर 211 रनों की पहाड़ जैसी पारी खेली सिंगरौली की ओर से मंजूर ने चार ओवरों में 26 रन खर्च कर के दो विकेट लिए जबकि एक विकेट वरुण ने लिया अनपरा के कप्तान विश्वजीत 32 बाल पर 64 रनों की आतिसी पारी खेली उनका साथ निखिल ने 13 बाल पर 41 रनों का शानदार पारी खेला तथा दिनेश 42 बाल पर 54 रनों की पारी खेला। दूसरी पारी का खेल बारिश के

कारण मैच को रद्द करना पडा। इस दौरान गौरीशंकर सिंह, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पन्नालाल जायसवाल, पूर्व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल, भाजपा नेता दीपक सिंह, भाजपा मण्डलध्यक्ष मोहरलाल खरवार, चन्द्र भूषण मिश्रा, अमरकेश सिंह, जितेंद्र गुप्ता, हरि सिंह, बबई सिंह मरकाम, मुहम्मद इरफान, राजन सिंह, आशीष अग्रहरी, रंजीत जायसवाल, जीतू सिंह, आँशु अंसारी क्रिकेट के मीडिया प्रभारी पंकज सिंह मौजूद रहे तथा कमेंटेटर की भूमिका शोएब अंसारी तथा सन्दीप पाण्डेय तथा स्कोरर की जिम्मेदारी रितेश जायसवाल ने निभाई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal