**अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष , महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष पदों पर होगा चुनाव**
— -773 अधिवक्ता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
…..सुबह 11 बजे से 4 बजे तक होगा मतदान
—- मतदाताओं से ड्रेस कोड व C.O.P. के साथ आने को मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की अपील
773 मतदाताओं में से 54 मतदाताओं ने 24 दिसम्बर को ही टेंडर वोटिंग की है।
सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन के वर्ष 2021-2022 के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।सोमवार को अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पड़ के लिए मतदान कराया जाएगा। 28 दिसम्बर को मतगणना होगी और विजयी पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी।
एल्डर्स कमेटी की टीम की निगरानी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेश सिंह एडवोकेट, उप सहायक निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार मिश्रा ,विनोद कुमार शुक्ल, धीरज पाण्डेय , रणछोर पाण्डेय, अनिल चौबे, पी के जायसवाल, राजेश कुमार सिंह, पीयूष मिश्र, कृष्णकुमार तिवारी, अनुराग सिंह, आसमोहम्मद, आशीष पाठक, आनन्द ओझा , रविन्द्र नाथ पाठक, राहुल जैन निर्वाचन टीम के मौजूदगी में चुनाव कराया जायेगा। अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष , महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष के पदों पर चुनाव होना है। अध्यक्ष पद के 3 प्रत्याशी हेमनाथ द्विवेदी एडवोकेट,
महेंद्र प्रसाद शुक्ल एडवोकेट, सन्तोष कुमार पाण्डेय एडवोकेट के बीच त्रिकोणीय लड़ाई वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये अंशुमान सिंह एडवोकेट व
शिवराज सिंह एडवोकेट के बीच सीधा मुकाबला है। महामंत्री पद के लिये
चंद्रपाल शुक्ल एडवोकेट, कुशकान्त मौर्य एडवोकेट, मनोज कुमार दूबे एडवोकेट, आनन्द कुमार मिश्रा एडवोकेट एवं अशोक कुमार एडवोकेट के मध्य काफी दिलचस्प मुकाबला है। वही कोषाध्यक्ष पद के लिये भानु प्रताप चौहान एडवोकेट
व सुरेश कुमार मिश्र एडवोकेट आमने सामने हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश सिंह ने चुनाव में शान्ति ब्यवस्था कायम किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से पर्याप्त पुलिस बल की माँग की है।