
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। थाना क्षेत्र के घघरा बाजार में आल इंडिया पिपुल्स फ्रंट के लोग अपनी मांगों को लेकर हफ्ते भर से अनवरत धरने पर बैठे हैं और उनका कहना है कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक हम अनवरत धरने पर बैठे रहेंगे उन्होंने बताया कि हम लोगों के द्वारा आईपीएफ वनाधिकार कानून को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जाएगा हर गांवों – मोहल्लों में सायकिल व मोटरसाइकिल यात्रा निकाल कर किसानों के बीच उनके पुस्तैनी जमीन जमीन पर उन्हें जागरुक करेंगे इसके अतिरिक्त आशा आंगनबाड़ी पंचायतमित्र शिक्षामित्रों की लड़ाई

मजबूती से लड़ी जाएंगी और उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा व रोजगार की लड़ाई हम सदैव से लड़ते आ रहे हैं और उचित निर्णय न मिलने तक लड़ते रहेंगे। इस दौरान इंद्रदेव सिंह खरवार देव कुमार विश्वकर्मा रामजीत खरवार प्रताप सिंह हीरालाल रामजग संतोष कुमार जीत नारायण दिनेश रामपति गोंड़ शंकर सिंह श्याम बिहारी राम बिलास समेत अन्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal