सवंरा गांव में मानक के अनुसार सड़क की मरम्मत को ग्रामीणों ने रोका।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

मामला बभनी विकास खंड के सवंरा गांव का।

बभनी। विकास खंड के सवंरा गांव में संपर्क मार्गों की मरम्मत कराई जा रही है जहां मानक के अनुरूप कार्य न किए जाने पर स्थानीय लोगों ने मरम्मत कार्य पर रोक लगाते हुए प्रर्दशन किया ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मरम्मत को लेकर काफी अनियमितता बरती जा रही है और पर्याप्त मात्रा में गिट्टी का प्रयोग नहीं किया जा रहा है और न ही आवश्यकता के अनुसार रोलर चलवाया जा रहा है और सड़कों पर गड्ढे पूरी तरह से नहीं दबाए जा रहे हैं मानक के अनुसार फिटनेस भी नहीं दिया जा रहा है सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है जब इससे पहले भी दो दिन पूर्व ग्रामीणों ने रोका था तब ठेकेदार के द्वारा कह दिया गया कि जो बन रहा है आसानी से

बनने दें नहीं पांच वर्ष के लिए कार्य बाधित ही रह जाएगा पूरा नहीं हो सकेगा बताते चलें कि दो किलोमीटर की सड़कों की मरम्मत के लिए पंद्रह लाख सत्तर हजार रुपए का बजट पास हुआ है जो ठेकेदारों के द्वारा व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर पानी फेरा जा रहा है। प्रर्दशन के दौरान हर्षमणि दुबे नंदू बियार रामरेखा संजय कुमार राम सजीवन समेत दर्जनों मौजूद रहे।

Translate »