
शाहगंज-सोनभद्र- चोरों ने रात्रि कर्फ्यू के प्रथम रात्रि ही कस्बा चौकी शाहगंज बाजार में व्यापार मंडल संघ के अध्यक्ष राजकुमार केशरी के दुकान राज किराना एण्ड जनरल मर्चेंट मे नगद रुपये व सामान के साथ सीसीटीवी कैमरे व डीबीआर पर हाथ साफ कर दिया जिसको लेकर कस्बे के व्यापारियों मे भय ब्यात हैं। राजकुमार केशरी ने बताया कि रोज की भांति रात्रि में दुकान बंद कर घर चले गए सुबह जब दुकान खोले तो दुकान के अंदर का दो सीसीटीवी कैमरा व एक पिछे का कैमरा सहित डीबीआर गायब था और दुकान में कुछ सामान विखरा पडा था तथा लगभग कैश काउंटर से नगदी बीस से पच्चीस हजार रुपये गायब थे। घटना की सूचना सुबह थानाध्यक्ष संजय कुमार पाल को दी पुलिस ने मौके का मुआयना किया। चोरी की घटना को लेकर कस्बा चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह जांच पडताल मे जुटे हुए है। कस्बे में चोरी की घटना से अन्य दुकानदारों मे भय व्याप्त हो गया है व इस घटना को लेकर कस्बे में पुलिस के रात्रि गश्त व रात्रि कर्फ्यू के प्रथम रात्रि चोरी को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। व्यापार मंडल संघ अध्यक्ष ने चोरी की घटना का पुलिस से पर्दाफाश करने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal