*ब्रेकिंग दिल्ली* *पीएम नरेंद्र मोदी का देश के नाम संदेश -* पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं, हम 2021 के अंतिम सप्ताह में हैं, 2022 आने ही वाला है, आज दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित होने का पता चला है, आप सभी से निवेदन है कि पैनिक न हो, सावधान रहें सतर्क रहें, भारत जल्दी बनाएगा नेज़ल और डीएनए वैक्सीन – पीएम मोदी, देश के पास 18 लाख आइसोलेशन बेड, 5 लाख ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं, 1.40 हजार आईसीयू बेड हैं, 90,000 बेड विशेष तौर पर बच्चों के लिए हैं, देश में 3000 से ज़्यादा PSA ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं, राज्यों को ज़रूरी दवाओं की बफर डोज़ तैयार करने में सहायता दी जा रही है – पीएम मोदी, कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है, देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है, 2022 में 3 जनवरी से बच्चों का वैक्सिनेशन आरम्भ होगा – पीएम मोदी, 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 3 जनवरी से लगेगा टीका, अफ़वाह भ्रम और डर से बचें – पीएम मोदी, 10 जनवरी से कोरोना वारियर्स को कोविड की बूस्टर डोज लगेगी – पीएम मोदी, बूस्टर डोज़ को प्री-कौशन वैक्सीन का नाम दिया गया।