ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र- कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा-असनाबांध चर्च में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रात्रि बारह बजे येसु की जन्मोत्सव में ईसाई धर्म के लोग झूम उठें रात भर गीत-संगीत का माहौल रहा। असनाबांध चर्च में क्रिसमस के अवसर पर प्रभु येसु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया साथ ही प्रार्थना सभा हुई। कार्यक्रम में फादर ज्ञान प्रकाश

पुरोहित के रूप में उपस्थित थे मध्य रात्रि में यिशु के जन्मोत्सव पर वेदी श्रृंगार किया गया एवं प्रभु यीशु के लिए गीत गाया गया। मौके पर ब्रदर रतनेस मसीही ने अपने संदेश में कहा कि बड़ा दिन यीशु मसीह के जन्म उत्सव सारे जगत के लिए प्यार, आनंद, शांति, ज्योति और भाई चारगी का त्यौहार है। क्रिसमस ना सिर्फ ईसाइयों का बल्कि सारे जगत के लिए ईश्वर का मनुष्य रूप अवतार है उन्होंने कहा कि पापियों एवं दुनिया की प्रलोभन से बचाने के लिए प्रभु यीशु मनुष्य रूप धारण किए और परिवार में जन्म लेकर परिवारिक जीवन को पवित्र किया।

कार्यक्रम में वेदी श्रृंगार, धर्म की बहनों द्वारा किया गया इस मौके पर पूरे चर्च परिसर को सजाया गया था। आकर्षक चरणी बनाई गई थी। महेश्वर तिग्गा, सिस्टर मरसैला बाडा, सि०लिली, सि० ज्योति, सि० सुमैरा,सि० अमृता, शांति एक्का, पुष्पा तिग्गा,आयुष खलखो, आंनद,अमर मिंज, सिमा, लकड़ा सर, इग्नासियुस सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। इसके अलावा क्षेत्र के अन्य चर्चों में भी क्रिसमस का पर्व मनाया गया। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को पर्व की बधाई देते हुए एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजनों का लुत्भ उठाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal