सुशासन दिवस के मौके पर भाजपा के लोगों ने निकाली अटल युवा संकल्प बाइक रैली

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- स्थानीय भारतीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर आज पूर्वाहन लगभग 11:00 बजे भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ बुल्लू के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सुशासन दिवस पर आज पुष्प, धुप, दीप जलाकर मोटरसाइकिल रैली का शुभारंभ जिला मंत्री दिलीप पांडे व जीत सिंह खरवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी

वाजपेई के चित्र पर भाजपा जिला मंत्री दिलीप पांडे ने धूप, दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मौजूद भाजपा जनों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भारतीय जनता पार्टी को अपने पुत्र के सामान खून पसीना एक करके सींचा है जिसका परिणाम है कि आज पूरे भारतवर्ष में पूर्ण बहुमत की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका विकास, सबका साथ के नारों के साथ हो रहा है। वाजपेई जी के सपनों को साकार करने का काम वर्तमान प्रधानमंत्री के द्वारा किया जा रहा है गांव से शहर तक रोड बनाकर जोड़ने का काम इन्हीं के समय का उठाया हुआ बिड़ा है आज भारतवर्ष में रह रहे ग्रामीण, शहरी लोगों को एक

समान समभाव की नीति रखते हुए भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है तथा देश में अमन चैन बना हुआ है। मंत्री अजीत सिंह खरवार ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के द्वारा स्वर्णिम भारत, सुव्यवस्थित भारत का जो सपना सजाया गया था वह आज भाई नरेंद्र मोदी जी के द्वारा साकार किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि आज हमारा भारत वर्ष पूरे विश्व के मानस पटल पर सोने की तरह चमक रहा है कार्यक्रम का संचालन कर रहे विंढमगंज मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ बुल्लू ने कहा कि आज स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के सुशासन दिवस पर विंढमगंज मंडल से मोटरसाइकिल जुलूस विंढमगंज क्षेत्र से होते हुए दुद्धि क्षेत्र का भ्रमण करते हुए म्योरपुर में पहुंचेगी जहां पूर्व नियोजित कार्यक्रम में पहुंचने के बाद समाप्त होगी। मोटरसाइकिल जुलूस में मनीष मद्धेशिया, प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, राजकमल मद्धेशिया, दिनेश कुमार, महेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, राजाराम, परमानंद, सुभाष कुमार, सुरेश कुमार, दीपक कुमार, सोनू कुमार सहित दर्जनों लोग मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल रहे।

Translate »