दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- नवजीवन हॉस्पिटल वाराणसी की तरफ से दुद्धी क़स्बे के डिग्री कालेज रोड़ व जीआईसी रोड पर स्थित समर्पण हॉस्पिटल में आज 25 दिसम्बर को विशेष शिविर लगाया जा रहा है जिसमें वाराणसी के वरिष्ट व अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक

रहेगा। समर्पण अस्पताल के प्रबंधक ने आम जनमानस से निशुल्क शिविर में पहुँचकर शिविर का लाभ उठाने का अपील किया है। शिविर में रीढ़ की हड्डी में दर्द, रीढ़ के हड्डी में ट्यूमर, गर्दन व पीठ, ब्रेन हेमरेज, बेहोशी, लकवा व मिर्गी, ओपन व लैप्रोस्कोपिक विधि द्वारा सभी प्रकार के ऑपरेशन हेतु व सभी प्रकार के इलाज हेतु निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। शिविर में वरिष्ठ न्यूरो सर्जन नन्दजी सिंह, जनरल सर्जन सुनील जायसवाल, नाक कान, गला विशेषज्ञ अंशुमान सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ अभिनय कुमार सिंह, न्यूरो साइकियाट्रिक, फिजियोथेरेपिस्ट मनीष सिंह, डॉ गौरव सिंह, जनरल फिजिशियन नसीम अख्तर मौजूद रहेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal