बभनी-सोनभद्र (विवेकानंद)- बभनी थाना क्षेत्र के बैना निवासी रामकेवल 45वर्ष कुछ दिन पहले वाराणसी एक निजी ठेकेदार के यहां काम करने गया था। लगभग एक हफ्ते काम करने के बाद अचानक तबियत बिगड़ी, तबियत ठीक न होते देख ठेकेदार ने प्राइवेट हास्पीटल ले गया जहां उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने ठेकेदार के ऊपर आरोप लगाया कि यदि समय से इलाज हुआ होता तो जान नहीं जाती। बीते रात करीब एक बजे बैना मृतक की शव लेकर प्राईवेट गाड़ी पहुंची तो परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे तथा परिवार के लोगों ने गाड़ी को रोक लिया कहना है कि जब तक ठेकेदार मौके पर नहीं आयेगा तथा दाह संस्कार के मुआबजा नहीं मिलेगा तब तक गाड़ी नहीं जाने देंगे। पत्नी सुमित्रा देवी, मृतक के भाई श्रीराम ने बभनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने जाने की बात कर रहे थे। इस मौके पर प्रधान रामरतन, पूर्व प्रधान इंद्रदेव, जगदीश्वर, गंगासागर, रमाशंकर, सूर्य देव, सहित अनेक ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal