अलाव की व्यवस्था न होने से ठंड शीत लहर से आम जनजीवन हुआ बेहाल

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीत लहर से आम जनमानस के साथ पशु-पक्षी जहां परेशान हैं। वहीं गुरमा मारकुंडी के आस-पास के क्षेत्रों में प्रशासनिक स्तर से आज तक कही भी अलाव की व्यवस्था न होने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस सम्बन्ध में नरायन शिवा,

शिब्बु केशरी, नितिश कुमार, अरुण यादव, परमहंस इत्यादि लोगों ने बताया कि इस समय सबसे अधिक नुक्कड़ चट्टी चौराहों के यात्रीगण के साथ जिला कारागार के समीप मुलाकातियो को अलावा की व्यवस्था न होने से सबसे अधिक ठंड में परेशानीया उठाना पड़ रहा है। लेकिन आज तक गुरमा मारकुंडी के आस-पास के क्षेत्रों में अलावा जलाने की व्यवस्था नहीं किया गया है। उक्त सम्बन्ध में मारकुंडी ग्राम सभा के प्रधान उधम सिंह यादव से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि ब्लाक जिले स्तर से अभी अलावा की कोई पहल नहीं की गई है। जब इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से लेकर ब्लाक स्तर के सभी अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। ऐसी स्थिति में निजी व्यवस्था से जगह-जगह अलावा की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में नगर पंचायत चुर्क गुरमा के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि चुर्क में अलावा की व्यवस्था कर दिया गया है गुरमा में भी जल्द से जल्द व्यवस्था कर दिया जायेगा।

Translate »