धरना 74 वें दिन रासपहरी में जारी
म्योरपुर/पंकज सिंह

वनाधिकार कानून के तहत पुश्तैनी जमीन पर मालिकाना अधिकार देने के सवाल पर आइपीएफ अभियान चलाया जायेगा. यह निर्णय आज रासपहरी में जारी धरने के 74 वें दिन हुई सभा में लिया गया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों के बाद भी सरकार वनाधिकार कानून के तहत जनता को पुश्तैनी वन भूमि पर अधिकार देने को तैयार नहीं है, मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर भी घोषणा नहीं की गई. इसलिए अब जन अभियान चलाया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य दुद्धी में ज्यादातर आबादी वन भूमि पर निर्भर है और अपनी आजीविका वन से चलाती है, ऐसे में वनाधिकार कानून को लागू न कर यहाँ के आदिवासी वनवासी के मौलिक अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है। धरने में कृपा शंकर पनिका, राजेन्द्र प्रसाद गोंड़, इंद्रदेव खरवार, बिरझन गोंड़, मंगरू प्रसाद गोंड़, मनोहर गोंड़, राम सकल गोंड़, संजय कुमार गोंड़, शिव प्रसाद गोंड़ आदि लोग रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal