सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह
सोनभद्र मा०स्व0 चौधरीचरण सिंह (भू०पू०प्रधानमंत्री), के जन्म दिवस के अवसर पर 23.12.2021 को राजकीय उद्यान परिसर, लोढ़ी में कृषि विभाग के द्वारा किसान सम्मान दिवस, जनपद स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी-2021, गौसमी फसल गोष्ठी, तिलहन मेला एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंसन योजनान्तर्गत विराट किसान मेले का आयोजन जिलाधिकारी सोनभद्र की अध्यक्षता में किया गया। सर्व प्रथम
जिला पंयायत अध्यक्षा श्रीमती राधिका पटेल एवं जिलाधिकारी के द्वारा परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनियों / स्टालों अवलोकन किया गया तत्पश्चात मा०चौधरी चरण सिंह के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात डी0के0गुप्ता उप कृषि निदेशक, सोनभद्र ने मेले में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कृषको का स्वागत करते हुए मा0 स्व० चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधान मंत्री) के जीवन प्रकाश डालते हुए बताया कि मा0 कृषकों हितार्थ संघर्षरत रहे। कृषि विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कृषि यंत्रीकरण योजनान्तर्गत कृषि यंत्र 50 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त कर सकते है यंत्र प्राप्त करने हेतु कृषक भाई कृषि विभाग की वेव साइट से आनलाइन टोकन जेनरेट करने की सुविधा दी गयी है। कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में
किसान पाठशाला एवं मेला गोष्ठियों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। फार्म मशीनरी बैंक स्थापना 80 प्रतिशत की सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध है। शासन द्वारा यह व्यवस्था दी गयी है कि अनुसूचित जाति/जन जाति के कृषक भाई प्रत्येक वर्ष बीज प्राप्त कर सकते है। प्रधान मंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी फसलों की बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2021 है। के0सी0सी0 धारक कृषक यदि अपनी फसल बीमा नहीं कराना चाहता है वह अंतिम तिथि से एक सप्ताह पूर्व बीमा न कराने सम्बन्धी अपने बैंक में आवेदन दे सकते है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिन कृषक भाइयों को लाभ प्राप्त हो रहा है वे अपना ई-केवाई0सी0 अवश्य करा ले। टी0के0 शिबु जिलाधिकारी द्वारा चौधरी चरणसिंह के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए
बताया कि वह किसानों के मशीहा थे तथा जीवन पर्यन्त
किसानों की खुशहाली के लिए संघर्ष करते रहे। साथ ही बताया गया कि विभिन्न विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं एवं वैज्ञानिकों द्वारा बतायी गयी विद्याओं से खेती करें।
मुख्य अतिथि श्रीमती राधिका पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा कृषकों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से अनेकों योजनाएं चलायी जा रही है जिसका लाभ किसानो को मिल रहा है। मुख्य अतिथि के द्वारा जनपद में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम में सर्वाधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले 32 कृषकों सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में रू0 7000 एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में रू0 5000 की धनराशि दी जाती है। डा0 मदन सेन सिंह, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, सुआटस, प्रयागराज ने कृषकों को दलहन एवं तिलहनी
फसलों की उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के प्रभावी बिन्दुओं पर प्रकाश डाला उनके द्वारा कृषकों को जैविक विधि से खेती करने की सलाह दी गयी जिससे कि खाद्यान्न उत्पादन के साथ गुणवत्ता भी बनी रहे साथ ही विलम्ब से बोयी जाने वाली गेहूँ की प्रजातियों के बारे में कृषकों को जानकारी दी। डा0 एम0 पी0 सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान का तिसुही, मिर्जापुर ने कृषकों जैविक खेती के बारे जानकारी दिया साथ नील गाय से फसल को बाड एवं झटका लगाकर सुरक्षा करने की जानकारी दी कृषकों द्वारा उठाई गयी बागवानी सम्बन्धी समस्याओं का समाधान किया। पारस सिंह सहायक निदेशक, मत्स्य विभाग ने अपने विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कृषक भाई ग्राम पंचायत के तालाबों का पट्टा करा कर मत्स्य पालन का कार्य करें। जिससे खाद्यान उत्पादन के साथ-साथ ही अतिरिक्त लाभ प्राप्त हो सके। एस०के०सिंह, अधिशासी अभियन्ता, राबर्ट्सगंज के द्वारा कृषकों को जानकारी दी गयी कि बिजली के बिल में व्याज माफी की योजना चल रही है। जिसके अन्तर्गत माह नवम्बर 2021 तक का ब्याज नहीं लगेगा। यदि कही ट्रांसफार्मर जल जाता है तो उसकी सूचना टोल फ्री नं0-1912 सूचना दे। हरिकृष्ण मिश्र, जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा खाद्य एवं बीज सब्सिडी पर उपलब्ध कराता है। कृषक भाई बुवाई के लिए अच्छो किस्म के बीज का चयन करे। उन्होने कहा कि कृषि का मतलब खाद्यान उत्पादन ही नहीं है इसमें पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन का भी
समावेश करे। जनपद में खाद एवं बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस मौके पर अभयराज सिंह, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी राबर्ट्सगंज, जनार्दन करियार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सोनभद, सुनील कुमार शर्मा जिला उद्यान अधिकारी सोनभद्र, डा० ए के श्रीवास्तव मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सोनभद्र, अनिल कुमार वर्मा भूमि संरक्षण अधिकारी चोपन, टी0 एन0सिंह ए0आर0 कोआपरेटिव, रणविजय सिंह सहायक निदेशक, रेशम, कृषक बाबूलाल कोयी, भरत सिंह, रामवृक्ष, श्रीमती अनुपमा, पारसनाथ, मनोज सिंह, वीरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। अन्त में जिला कृषि अधिकारी सोनभद्र के द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए समापन की घोषणा की गयी।