संवाददाता–संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र- सदर ब्लाक राबर्ट्सगंज अन्तर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र रौप राबर्टसगंज पर तीन दिवसीय शारदा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी रॉबर्ट्सगंज रमाकान्त राम के करकमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस मौके पर जिला

समन्वयक ( D.C) प्रशिक्षण जय किशोर वर्मा भी उपस्थित रहे एवं सभी उपस्थिति शिक्षकों को सम्बोधित किया बतौर प्रशिक्षक एआरपी हृदेश कुमार सिंह और विमल कुमार ने प्रशिक्षण को आगे बढ़ाते हुए आउट ऑफ स्कूल बच्चों का कैसे चिन्हांकन एवं नामांकन करना है और उनको कैसे पढ़ाना है

उनमें प्रारम्भिक पठन एवं लेखन कौशल का विकास कैसे करना है भाषा शिक्षण के साथ -साथ गणितीय कौशल के बारे में सभी शिक्षकों को विस्तारपूर्वक बताया गया। इस मौके पर B.e.o. D.c. A.R.P. के साथ प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से नागेंद्र निषाद भी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal