लखनऊ।यूपी में आईपीएस अफ़सरों को मिल सकती है नए साल की सौग़ात, दर्जनों आईपीएस अफ़सरों को मिलेगा प्रमोशन
27 दिसम्बर को होगी डीपीसी
आईपीएस अफ़सरों के प्रमोशन के बाद आयेगी बहुप्रतीक्षित तबादला लिस्ट
आईपीएस अफ़सरों की डीपीसी के बाद यूपी में होंगें बम्पर तबादले
आगरा, सुल्तानपुर, मिर्ज़ापुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बुलन्दशहर, सीतापुर और वाराणसी देहात समेत कई ज़िलों के पुलिस कप्तान बदले जायेंगें
आगरा के आईजी रेंज और सहारनपुर के डीआईजी रेंज बदले जायेंगें
लखनऊ, वाराणसी और बरेली के एडीजी बदले जायेंगें
मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर और कानपुर के भी एडीजी बदले जा सकते हैं
1997 बैच के अफ़सर आईजी से प्रमोट होकर बनेंगें एडीजी
2004 बैच के अफ़सर प्रमोट होकर बनेंगें आईजी
2008 बैच के अफ़सर प्रमोट होकर बनेंगें डीआईजी
आईजी से एडीजी बनने वाले 1997 बैच के आईपीएस अफ़सर
नवीन अरोरा, आईजी रेंज आगरा
मोहित अग्रवाल, आईजी टेक्निकल सर्विस
डॉ जी के गोस्वामी, आईजी, एटीएस
भजनी राम मीणा, आईजी पीएसी ईस्ट ज़ोन
डीआईजी से प्रमोट होकर आईजी बनने 2004 बैच के अफ़सर
प्रीतेन्दर सिंह, डीआईजी रेंज सहारनपुर
लव कुमार, एडिशनल सीपी नोयडा
चन्द्र प्रकाश, डीआईजी एसएसएफ
एसपी से प्रमोट होकर डीआईजी बनने वाले 2008 बैच के आईपीएस अफ़सर
सुरेश राव ऐ कुलकर्णी, एसपी इंटेलीजेंस
अमित वर्मा, एसपी देहात वाराणसी
एन कोलांचि, कमांडेंट 20वीं बटालियन पीएसी
भारती सिंह, डीसीपी नोयडा
विपिन कुमार मिश्र, एसपी सुल्तानपुर
सभाराज, एसपी एसीआरबी
स्वामी प्रसाद, एसपी विशेष जाँच
सौमित्र यादव, एसपी रेलवे
रमेश, एसपी इंटेलीजेंस
अजय कुमार सिंह, एसपी मिर्ज़ापुर
जुगल किशोर, एसपी इंटेलीजेंस
विनोद कुमार मिश्रा, एसपी सीबीसीआईडी
बालेन्दु भूषण सिंह, एसपी एसआईटी
देवेन्द्र पाण्डेय, एसपी ईओडब्लू
कैलाश सिंह, एसपी इंटेलीजेंस
सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी आगरा
अरविन्द भूषण पाण्डेय, एसपी टेक्निकल सर्विस
राजीव मल्होत्रा, एसपी एंटी करप्शन