प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा के घाटों पर मनाए गए शिव दीपोत्सव का दृश्यावलोकन किया

वाराणसी से पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

गंगा आरती में भी शामिल हुए

लेजर शो भी देखा

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण पश्चात सायंकाल गंगा आरती देखने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे। प्रधानमंत्री संत रविदास घाट से अलखनंदा क्रूज द्वारा गंगा के घाटों पर किये गये शिव दीपोत्सव का दृश्यावलोकन करते हुए दशाश्वमेध घाट पहुचे। जहाँ वे गंगा आरती को भी देखा। क्रूज पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य राज्यो से आये मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने चेतसिंह घाट से गंगा की लहरों पर हो रहे भव्य लेजर शो का क्रूज से ही दृश्यावलोकन किया। इससे पूर्व अपराहन में श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविदास पार्क में स्थापित संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे।

Translate »