पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के अन्तर्गत मनाये जा रहे “दिव्य काशी भव्य काशी” के तहत विहंगम शोभा यात्रा का हुआ आयोजन।
मैदागिन से बुलानाला, चौक, श्री काशी विश्वनाथ प्रवेश द्वार, गोदौलिया होते हुये डेढसी पुल तक विहंगम शोभा यात्रा निकाला गया
लगभग 3 किलोमीटर लम्बी इस शोभा यात्रा में काशी की गौरव शाली सांस्कृतिक समृद्धि की झलक प्रदर्शित हुई
मंत्री डॉ0नीलकंठ तिवारी ने शिव स्वरूप पर पुष्पवर्षा कर किया वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के अन्तर्गत मनाये जा रहे "दिव्य काशी भव्य काशी" कार्यक्रम के तहत संस्कृति विभाग द्वारा विगत 01 दिसम्बर, 2021 से कराये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रृखंला में आज शनिवार को मैदागिन से बुलानाला, चौक, श्री काशी विश्वनाथ प्रवेश द्वार, गोदौलिया होते हुये डेढसी पुल तक विहंगम शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में सनातन परम्परा के सभी भाव पक्ष को दृश्यमान किया गया। इसके साथ ही काशी की सांस्कृतिक समृद्धि को समीकृत करते हुये सभी धर्मो, सम्प्रदायों के साथ-साथ विभिन्न ऐतिहासिक व्यक्तित्व पर आधारित झाकियाँ सम्मिलित थी। काशी पुराधिपति के भव्य धाम के लोकार्पण के अवसर पर उत्सवयी
माहौल में आयोजित इस शोभा यात्रा में भगवान शिव के विविध रूप, श्री राधाकृष्ण अन्य देवी-देवताओं के अतिरिक्त महारानी लक्ष्मी बाई, महाराणा प्रताप आदि के शौर्य पर आधारित झाकियाँ भी प्रदर्शित हुयी। इसके अतिरिक्त 51 लोगों द्वारा शंख घोष, 11 नदियों का पवित्र जल सहित अनेक बैण्ड बाजा, लॉग विमान, रथ, घोड़े, बग्धी, बैलगाड़ी, ट्रैक्टर आदि पर नृत्य, वादन एवं गायन करते हुये लगभग 3 किलोमीटर लम्बी इस शोभा यात्रा में काशी की गौरव शाली सांस्कृतिक समृद्धि की
झलक प्रदर्शित हुई।
विशाल शोभा यात्रा का शुभांरभ उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य व प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0नीलकंठ तिवारी ने शिव स्वरूप
पर पुष्पवर्षा कर किया। इस आयोजन में शहर के सभी सांस्कृतिक समितियों के बहुविध सहयोग किया एवं स्थान-स्थान पर शोभा यात्रा में सम्मिलित लोगों का
पुष्प वर्षा और जलपान से उनका स्वागत किया गया।
शोभायात्रा का संयोजन डॉ0 सुभाष चन्द्र यादव, प्रभारी, क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, वाराणसी एवं महासचिव शिव बारात समिति के श्री दिलीप सिंह,
श्री जगदम्बा तुलस्यान,अध्यक्ष, शिव बारात समिति ने किया। इस शोभा यात्रा में डॉ० लवकुश द्विवेदी निदेशक अयोध्या शोध संस्थान अयोध्या, अनूप जायसवाल, सांड बनारसी, आर0 के0 चौधरी, बदरूद्दीन, मुकुन्द लाल टण्डन, पवन खन्ना, महेश माहेश्वरी, संदीप केशरी, राम जायसवाल आदि सहित हजारों लोग सम्मिलित थे।