गंगा में दीप प्रज्वलित कर ब्रेथ ईजी ने दिया भारत के प्रथम सी.डी.एस ऑफिसर जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

सर्वे भवन्तु सुखिनः। सर्वे सन्तु निरामयाः।

वाराणसी।गंगा में दीप प्रज्वलित कर ब्रेथ ईजी ने दिया भारत के प्रथम सी.डी.एस ऑफिसर जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि
ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल एवं सुबह बनारस मंच के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के सांस्कृतिक कर्मियों एवं कलाकारों के लिए किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण चिकित्सा शिविर
ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल अस्सी, वाराणसी एवं सुबह बनारस मंच के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रेरणा से काशी के सांस्कृतिक कर्मियों एवं कलाकारों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन 10 दिसम्बर 2021 को अस्सी स्थित सुबह बनारस मंच से किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती सुनीता पाठक (प्रेसिडेंट ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी), डॉ. एस के पाठक (निदेशक ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल), पंडित देवव्रत मिश्र (सितार वादक), डॉ. रत्नेश वर्मा (संस्थापक सचिव सुबह बनारस), डॉ. रमाशंकर (प्रो. गायन, बी.एच.यू), डॉ. विजय कपूर (गायक), प.सुखदेव मिश्र (वायलन वादक), डॉ. ममता टंडन (कथक कलाकार) संचालक डॉ. प्रीतेश आचार्य आदि ने संयुक्त रूप से गंगा जी में दीप प्रज्वलित कर भारत के प्रथम सी.डी.एस ऑफिसर जनरल विपिन रावत के साथ साथ अन्य १३ शहीद सैन्य को भावभिन श्रद्धांजलि देकर किया I तत्पश्चात ब्रेथ ईजी के वरिष्ठ टी.बी श्वांस एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. के पाठक के नेतृत्त्व में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के सांस्कृतिक कर्मियों एवं कलाकारों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 200 से ज्यादा लोगो को नि:शुल्क परामर्श, थर्मल स्कैनिंग, रक्त में ऑक्सीजन मात्रा की जाँच, ब्लड सुगर जाँच, ब्लड प्रेशर की जाँच, कंप्यूटर मशीन द्वारा फेफड़े की जाँच, मोटापे की जाँच (BMI), बोन स्कैनिंग (Osteoporosis), डायटीशियन परामर्श (उचित खान-पान परामर्श) व नि:शुल्क दवा वितरण किया गया ।
प. देवव्रत मिश्र जी ने बताया – “ब्रेथ ईजी द्वारा समय-समय पर विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन एवं स्वास्थ जागरूकता रैली किया जाता रहा है I चिकित्सा क्षेत्र में इस उलेखनीय योगदान के लिए ब्रेथ ईजी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एस.के पाठक को शुभकामना देता हूँ, डॉ पाठक एक कुशल चिकित्सक के साथ-साथ एक समाज सेवक भी हैं, जो समय-समय पर गरीब एवं असहाय मरीजों की सेवा करते रहते हैं I”
डॉ. एस.के पाठक ने बताया – “ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी का गठन समाज को जागरूक करने के लिए किया गया हैं, यह संस्था गाँव व आस-पास के क्षेत्र के हर उस वर्ग के लोगो को चिकित्सकीय सहायता करता है, जिसे उसकी जरूरत हैं, ताकि हम एक स्वस्थ्य भारत के निर्माण में अपनी मुख्य भूमिका निभा सके I”
इस चिकित्सा शिविर का नेतृत्व डॉ. एस.के पाठक ने किया, जिसमे डॉ. स्वप्निल पाठक , डॉ. साक्षी पाठक, डॉ सौरभ, डॉ. धीरेन्द्र ने मरीजो का स्वास्थ चेकअप किया और लोगो को धूम्रपान न करने की सलाह दी और दमा एवं एलर्जी के अटैक से बचाव के उपाय के बारे में भी बताया ।
ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी की पूरी टीम ने स्वास्थ शिविर में आये हुए मरीजो के स्वास्थ चेकप में सहयोग प्रदान किया जिसमे सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विनी पाठक, अशोक सिंह, रोहित, अखिलेश, संजय, रतन, विनीत आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया ।

Translate »