उत्तर प्रदेश(मोहन गुप्ता)- जिला कारागार बुलन्द शहर में राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, जिला क्षय रोग विभाग, एआरटी सेंटर व स्वयं सेवी संगठन पीपीएम के विवेक शर्मा अन्तर्गत कार्यक्रम” सुभिक्षा “के सौजन्य से टीबी, एचआईवी व एसटीआई रोगों के सम्बन्ध में स्क्रीनिंग, जांच व जागरूकता सम्बन्धी तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में डॉक्टर संजय सिंह, परामर्शदाता डॉक्टर मनोजकुमार, परामर्शदाता, संजय सिंह, एसटीएस टीयू, बुलन्द शहर, पीपीएम विवेक शर्मा, अमित कुमार, लैब टेक्नीशियन, भूपेंद्र सिंह, लैब टेक्नीशियन, उत्तम शर्मा, लैब टेक्नीशियन ने भाग लिया। कार्यक्रम के पहले दिन 850 बंदी लाभान्वित हुए यह कार्यक्रम तीन दिन चलेगा। जिसमें सभी बंदियों की स्क्रीनिंग, जांच व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उक्त बीमारियों के होने के कारणों, उनसे सावधान रहने के उपायों, लक्षणों व उपचार के सम्बन्ध में जागरूकता लाना है। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल, डॉक्टर के.के. डॉक्टर अनिल कुमार, डिप्टी जेलर नीरज श्रीवास्तव, हरेन्द्र कुमार राठी आदि उपस्थित रहे।