स्वीकृत आवेदनों में अविलंब शत-प्रतिशत वितरण करायें बैंक–राजेन्द्र कुमार तिवारी,
मुख्य सचिव
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एसएलबीसी की बैठक आयोजित
मेगा कैम्पों में ऑनलाइन आवेदनों की स्वीकृति तथा स्वीकृत आवेदनों का ऋण वितरण कराया जायेगा
पीएम स्वनिधि योजना की लक्ष्यपूर्ति के लिए तेजी से काम करें बैंक
लखनऊः मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एसएलबीसी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पीएम स्वनिधि योजना एवं दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना की लक्ष्यापूर्ति के लिए बैंक तेजी से काम करें तथा स्वीकृत आवेदन पत्रों का अविलंब शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में नये लाभार्थियों के ऑनलाइन आवेदन, स्वीकृति तथा ऋण वितरण के लिए 14 व 15 दिसंबर, 2021 तथा 28 व 29 दिसंबर, 2021 को मेगा कैम्पों का आयोजन किया जाये। उन्होंने दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के लंबित प्रार्थना पत्रों का भी शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इससे पूर्व बैठक का संचालन करते हुए अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ0 रजनीश दुबे ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत 8,30,000 लक्ष्य के सापेक्ष 7,28,539 में ऋण वितरण कराया जा चुका है जो कि लक्ष्य का करीब 88 प्रतिशत है। इस योजना में 9,78,829 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसके सापेक्ष 8,18,733 में ऋण स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार सभी बैंक शाखाओं में पीएम स्वनिधि योजना को समर्पित है तथा इस दिन पीएम स्वनिधि योजना के आवेदन पत्र स्वीकृत व ऋण वितरण का कार्य कराया जाता है। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 1,19,610 आवेदन स्वीकृत व 1,11,354 में वितरण, पीएनबी 1,03,445 स्वीकृत व 92,720 वितरण, भारतीय स्टेट बैंक 2,30,953 स्वीकृत व 1,87,974 वितरण, यूनियन बैंक 86,297 स्वीकृत व 80,205 वितरण, इंडियन बैंक 64,536 स्वीकृत व 61,654 वितरण कराया गया है। वितरण हेतु अवशेष आवेदनों में लाभार्थियों से संपर्क कर ऋण वितरण की कार्यवाही प्रचलित है।
दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण के 4,147 तथा समूह ऋण के 97 आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये हैं। स्वरोजगार कार्यक्रम बैंक लिंकेज के अंतर्गत 845 आवेदन पत्र स्वीकृत किये गये हैं।