छोटे बच्चों ने बड़े ही विस्तार से गंभीर बीमारियों के बारे में बताया
दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राम नगर वार्ड नंबर 2 दुद्धी पब्लिक स्कूल में आज दोपहर दो बजे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार के द्वारा प्रथम बार जागरूकता कार्यक्रम का हुआ। आयोजन इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएचसी दुद्धी में तैनात स्वास्थ्य कर्मी एवं समर्पण हॉस्पिटल के प्रबंधक गौरव सिंह रहे उपस्थित कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पितकर शुभारंभ किया गया। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने चार्ट पेपर पर बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी आए हुए सभी बच्चों एवं लोगों के बीच प्रस्तुत किया साथ ही साथ विश्व एड्स दिवस के अवसर पर हर लोगों से जागरूक रहने एवं इसके बचाव हेतु लोगों जागरूकता फैलाने की अपील भी किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़े ही सहज व शालीनता पूर्वक अपने तैयार किए थे प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया साथ ही साथ सभी बच्चों ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठकर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर तैयार किए गए कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ गौरव सिंह ने कहा कि एड्स, एचआईवी वायरस से फैलने वाली बीमारी है इसका इलाज संभव नहीं परंतु बचाव संभव है। यह गंभीर व घातक बीमारी है । जो इंसान में वायरस का संक्रमण से होती है यह एचआईवी वायरस व्यक्ति के प्रतिरक्षा विषाणु को ध्वस्त कर देता है। इसका इलाज नहीं है लेकिन इसके बचाव किए जाने से एवं सावधानियां बरतने से यह बीमारी सामान्य जीवन जीने वालों की तरह इससे ग्रसित लोग जीवन जी सकते हैं। विस्तार को बताते हुए कहा कि विश्व एड्स दिवस 1988 से मनाया जा रहा है। जिसे इस बीमारी से जूझ रहे व्यक्तियों को एक सामान्य व्यक्ति की तरह जीने की प्रेरणा व उनके अंदर एक सकारात्मक सोच जागृत होती है इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक बनाना अत्यंत आवश्यक है या बीमारी मरीज को छूने व हाथ मिलाने उनके साथ खानपान करने बातचीत करने से दूसरे व्यक्ति को एड्स का संक्रमण नहीं होता है समाज के पीड़ित व्यक्तियों को पूरा साथ और सहयोग देना इसके बचाव हेतु लोगों को जागरूक करना चाहिए जब भी अस्पताल में या कहीं पर भी इंजेक्शन लगाया जाता है। तो उसकी सुरक्षा का ख्याल रखें साथी ब्लड चढ़ाते समय ब्लड की जांच अत्यंत आवश्यक है एवं असुरक्षित यौन संबंध से भी यह बीमारी लोगों तक फैलती है इसलिए हमें इन सब बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और लोगों को भी बताना चाहिए आज बच्चों के द्वारा जो प्रस्तुति विभिन्न गंभीर बीमारियों को लेकर किया गया है। बहुत ही सराहनीय है कि आज छोटे बच्चों में इतनी डिसिप्लिन इतनी गंभीरता के साथ बातों को सुना समझा और बताया यह एक बहुत बड़ी बात है इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में जागरूकता की कमी है हम सबको मिलकर लोगों को जागरूक करना चाहिए । जिससे कि हर एक व्यक्ति का परिवार सुरक्षित रह सके कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक कृष्ण कुमार के द्वारा की गई उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आज मेरे विद्यालय में पहली बार यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बच्चों ने गंभीर बीमारियों के बारे में विस्तार से समझाया और यह भी कहा कि हम सबको अपने सीनियर से अच्छे बातों को सीखना चाहिए और सम्मान करना चाहिए जिससे की एक प्रेरणा मिलती है और हम आगे बढ़ते हैं आज विश्व एड्स दिवस पर हम सबको मिलकर लोगों को जागरूक करना चाहिए जिससे इसगंभीर बीमारी से लोगों को बचाया जा सके। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय परिवार के राजेश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस मौके पर समर्पण हॉस्पिटल के संचालक शैलेश राय, अध्यापक राजेश कुमार, शिवनाथ, गोपाल, रीता, गोपाल शर्मा, चांदनी, मीरा, आरती, रानी अग्रहरी सहित विद्यालय परिवार के अध्यापक गण एवं नौनिहाल बच्चे मौजूद रहे।