संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क चौकी क्षेत्र के रौप गांव में धान के खलिहान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिसमें रौप गांव निवासी किसान प्रेम नारायण यादव, पंकज यादव,व छत्रमन यादवके खलिहान में सोमवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिससे खलिहान में रखा लगभग 15 बीघे धान की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की जानकारी पर किसान के द्वारा शोर मचाने पर अगल बगल के लोग बल्टी डब्बा में पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया तब तक धान की फसल में आग ने उग्र रुप धारण कर लिया रामनारायण किसानों द्वारा जिसकी सूचना तुरंत 112 नंबर एवं चुर्क चौकी इंचार्ज सुधीर सिंह को दी गई सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुधीर सिंह फायर ब्रिगेड को लेकर मौके पर पहुंच गए और धान में लगी हुई आग पर काबू पाया गया तब तक धान की पुरी फसल आग कि चपेट में आकर जलकर राख हो चुका था। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो अगल बगल के किसानों की खलिहान तक आग पंहुच जाती। मौके पर पंहुचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इन्द्रजीत यादव ने खलिहान में लगी आग की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दिया है। जिससे किसान को तहसील प्रशासन के द्वारा सहायता राशि मिल सके। अगलगी से लगभग दो लाख रुपये की क्षति बताई जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal