आर ओ प्लांट लगवाने का ब्लॉक प्रमुख ने मकरा के ग्रामीणों को दिया आश्वासन

म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंदूर मकरा प्राथमिक विद्यालय पर शानिवार को ब्लोक प्रमुख मॉन सिंह गोंड़ ने ग्रामीणों को 200 मच्छरदानी का वितरण किया और अधीक्षक डॉ राजीव रंजन एडीओ पंचायत रवि दत्त मिश्रा से गांव की स्थिति के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों से बातचीत कर उंन्हे आश्वासन दिया कि वह क्षेत्र पंचायत के मद से आर ओ प्लांट लगवाएंगे। ग्रामीणों को दूषित पानी के लिए मजबूर नही होना पड़ेगा कहा कि दिसंबर माह में ही आर ओ प्लांट लगवा दिया जाएगा तब तक गांव में टैंकर से पानी आपूर्ति होता रहेगा। श्री गोंड़ ने बिजुलझारिया, अगरियाडीह ,मंगरहर, भेड़िया,गाढ़ा वैरियर आदि कस्बे का भ्रमण कर लोगो से बात चीत कर फैली बीमारियों की जानकारी ली और कहा कि गांव ने बहुत कुछ खोया है हमे इस बात का अफसोस है। लेकिन अब सरकार सचेत हो गयी है। मकरा में स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल कर दी गयी है। एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्र ने बताया कि खराब पड़े हैंडपंपो की मरमत करायी जा रही है सफाई भी हो रहा है। मौके पर प्रधान रामसजीवन म्योरपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ राजीव रंजन, समाज सेवी सुधीर कुमार, मॉन बहादुर यादव, अनिल, राजेश, राधे श्याम आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal