बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
दो दिवसीय परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
बभनी। दक्षिणाचल ग्रामोदय इण्टर कालेज बभनी के प्रागण मे चल रहे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को शायं समापन हुआ।प्रतियोगिता मे विकास खण्ड बभनी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह, विशिष्ट अतिथि अधीक्षक डॉ. आर एन सिंह,एडीओ पंचायत काशीराम ठाकुर, प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी, संरक्षक लल्लन सिंह तथा संघ प्रमुख अभय सिंह रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में
प्राथमिक के बालिका वर्ग की 50 मीटर की दौड़ मे प्रा विद्यालय चैनपुर की अनिता ,100 मीटर मे प्रा विद्यालय आसनडीह की चन्दा ,200 मीटर मे प्रा विद्यालय घघरी की संगीता, 400 मीटर प्राथमिक विद्यालय बैना से अनिता प्रथम रही।वही बालक वर्ग 50 व 100 मीटर दौड मे प्रा वि इकदिरी का सत्यम 200 मीटर मे प्रावि घघरी का राजकुमार प्रथम,400मीटर प्रा वि घघरी का मान सिह प्रथम स्थान प्राप्त किया।पीटी प्रदर्शन मे कम्पोजिट विद्यालय मझौली प्रथम स्थान हासिल किया।प्राथमिक वर्ग बालक मे खोखो प्रतियोगिता मे प्रा वि घघरी प्रथम रहा वही बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय घघरी प्रथम स्थान प्राप्त किया।उच्च प्राथमिक वर्ग खो खो में घघरी प्रथम रहा। प्राथमिक वर्ग बालक कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय जिगनहवाँ प्रथम ,व बालिका वर्ग में चैनपुर प्रथम रहे।ऊंची कूद प्राथमिक वर्ग ।उच्च प्राथमिक बालक वर्ग ऊंची कूद मे रवि कुमार व बालिका वर्ग में पूजा प्रथम रही।बालीबाल प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहडा प्रथम रहा तथा द्वितीय बभनी रहा। कुस्ती में पूर्व माध्यमिक विद्यालय घघरी का सूरत लाल तथा द्वितीय गोहडा का खुशवर्धन रहा।विजेता तथा उप विजेता सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा मेडल मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया।इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी उपाध्यक्ष इंदू सिंह (महिला मोर्चा) संरक्षक लल्लन सिंह महिला शिक्षक संघ सोनभद्र शीतल दहलान जगदीश सिंह, मोहम्मद आरिफ,एआरपी जगरनाथ, नंदलाल शंकुल शिक्षक संदीप सिंह विनोद राम मोबिन अहमद विनोद कुमार आलोक दुबे अरुण उपाध्याय राजेश अग्रहरी रविंद्र पांडेय कृष्ण कुमार सिंह प्रमोद कुमार सिंह अनुजा सिंह, रीता यादव वैदेही पांडेय,ममता देवी, प्रवीण कुमार, राजीव यादव, राजेश कुमार, नंदलाल,संदीप सिंह राजीव त्यागी समेत अन्य मौजूद रहे। संचालन कमलेश कुमार ने किया।