बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय खेलकुद प्रतियोगिता का शुक्रवार को दक्षिणाचल ग्रामोदय इण्टर कालेज के प्रागण मे शुभारंभ हुआ प्रतियोगिता मे ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चो ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
शुक्रवार को दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज के प्रागण मे दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य एवं उप निदेशक विजय शंकर मिश्र और विशिष्ट अतिथि राजकीय विपणन केन्द्र प्रभारी अजीत राज खरवार,प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिह,सोनभद्र आयकर अधिकारी पूनम प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके बाद सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसके खेल झण्डारोहण और कबुतर उड़ा कर मार्च पास्ट एव झण्डा सलामी का कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया।सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य श्री मिश्रा ने कहा कि खेल से बच्चो की बौधिक व शारिरिक क्षमता का विकास होता है।बच्चो की छुपी प्रतिभा को मार्ग दर्शन मिलता है।इस दौरान उची कुद लम्बी कुद ,दौड ,खोखो,कबडडी, निबंध,सुलेख ,आलेख ,
कार्यक्रम मे डायट मेन्टर मनोज कुमार सिह,गोविंद गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डा वेद व्यास विश्वकर्मा,म्योरपुर खण्ड शिक्षाधिकारी म्योरपुर एस पी सहाय,खण्ड शिक्षाधिकारी बभनी संजय कुमार ,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नन्दकुमार,शिक्षक के. के. सिंह,मो. आरिफ ,नन्दलाल पान्डेय ,रविन्द्र नारायण पान्डेय ,संदीप सिंह एआरपी जगरनाथ ,नन्दलाल ,सन्तोष यादव,ममता देवी ,अनुजा सिंह ,रीता यादव,प्रमोद ,श्यामाचरण,विनोद राम ,डेविडमौर्य ,सन्दीप सिह,शशांक सिह सहित अन्य शिक्षक ,शिक्षका मित्र ,अनुदेशक सामिल रहे।निर्णायक मण्डल मे प्रवीण कुमार ,राजीव यादव,राजेश कुमार ,वैदेही पान्डेय समेत अन्य मौजूद रहे।मंच का संचालन कमलेश कुमार ने किया।