सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशन में “यातायात माह नवम्बर 2021” के अंतर्गत सम्पूर्ण जनपद में पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान के अन्तर्गत वाहन चालकों एवं आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 26.11.2021 को प्रभारी उपनिरीक्षक यातायात राजेश सिंह द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में छात्राओं को यातायात नियमों के विषय में जानकारी दी गयी तथा क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान परिवहन विभाग से पीटीओ विकास अस्थाना, चौकी प्रभारी कस्बा रॉबर्ट्सगंज उ0नि0 संजय सिंह आदि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न थाना – चौकी द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों में जाकर छात्रों को यातायात नियमों के सम्बंध में जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालने करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष विण्ढणगंज द्वारा थाना क्षेत्र के शिवम इण्टर कॉलेज महुली में, थानाध्यक्ष करमा द्वारा हंस वाहिनी इण्टर कॉलेज कस्यां खुर्द में, चौकी प्रभारी डाला द्वारा सरदार भगत सिंह विद्या मन्दिर लक्ष्मणनगर, डाला में तथा चौकी प्रभारी रेणुसागर द्वारा डीएवी इण्टर कॉलेज ककरी में छात्रों को यातायात नियमों के विषय में जानकारी दी गई तथा नियमों का पालन करने हेतु सभी को प्रेरित किया गया। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया तथा यातायात जागरुकता से संबंधित पैम्पलेट भी वितरित किया गया उक्त जागरुकता कार्यक्रम के दौरान छात्र – छात्राओं को वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट के प्रयोग, भीड़ – भाड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलायें जाने, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाने, स्टण्ट बाइकिंग से बचने, काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही साथ छात्र – छात्राओं से यह भी अपील की गयी कि वह अपने परिजनों को भी यातायात नियमों के बारे में बताएं और उन्हें पालन करने के लिए प्रेरित करें जिससे कि सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे ।