
दस लाख रुपए की लागत से तीन सौ मीटर सम्पर्क मार्ग कार्य प्रारंभ
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मीना बाजार से हनुमान मंदिर सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण कार्य शुक्रवार को उधम सिंह यादव के द्वारा उद्धघाटन किया गया। उक्त सम्बन्ध में प्रधान ने बताया कि मीना बाजार दलित बस्ती से हनुमान मंदिर वर्षो से उपेक्षित था जिसका चरणबद्ध सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण कार्य 300मीटर से शुरु करा दिया गया है। जिसकी लागत लगभग दस लाख रुपए है। इस सम्पर्क मार्ग के बन जाने से आम जनमानस को हनुमान मंदिर से होते हुए अगोरी स्टेशन जाने में आसान होने के साथ कम समय में सफर तय हो जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal