दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)- दुद्धी ब्लॉक मुख्यालय पर चल रहे दो दिवसीय परिषदिय खेल कूद प्रतियोगिता बुधवार को शाम सकुशल सम्पन्न हुआ। खेलकूद समापन समारोह के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार ए आर तिवारी व विशिष्ट दुद्धी प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह तथा वरिष्ठ अधिवक्ता कुलभूषण पाण्डेय रहे। मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार ए. आर. तिवारी ने क्रीड़ा समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल कूद विद्यार्थियों के जीवन की महत्वपूर्ण कड़ी है इससे शारीरिक विकास के साथ शरीर स्वस्थ भी रहता है यही बच्चे एक दिन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे। परिषदीय स्कूलों द्वारा शानदार खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए बी आर सी टीम को बधाई दी। वहीं विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह व कुलभूषण पाण्डेय ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
प्राथमिक स्तर 50 एवं 100 मीटर की दौड़ बालिका वर्ग मंजू (बघाडू न्याय पंचायत) प्रथम स्थान तथा ममता (बीडर न्याय पंचायत) द्वितीय स्थान पर रही। वही बालक वर्ग में हंसराज (बघाडू न्याय पंचायत) प्रथम तथा लक्ष्मण (झारो न्याय पंचायत) द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ बालक वर्ग में हर्ष कुमार बुटबेड़वा प्रथम तथा लक्ष्मण झारोकला द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में हंसराज बघाडू प्रथम तथा लक्ष्मण झारो द्वितीय तथा बालिकाओं में रेखा बघाडू प्रथम तथा ममता बीडर द्वितीय जबकि 400 मीटर की दौड़ में कृष्ण कुमार एवं अनुज यादव क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे वही बालिका वर्ग में पिंकी बघाडू प्रथम तथा ममता बीडर द्वितीय रही। कबड्डी बालक एवं बालिका दोनों वर्ग में बघाडू विजेता तथा महुली उप विजेता रहा लम्बी कूद बालक वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान पर बघाडू रहा।बालिका वर्ग में प्रथम बुटबेड़वा तथा द्वितीय झारो रहा वही प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में चैंपियन हंसराज बघाडू तथा बालिका वर्ग में मंजू झारो चैंपियन रही। क्रीड़ा समारोह में आदिवासी गीत कर्मा आकर्षण का केंद्र रहा। आकर्षक कर्मा नृत्य की प्रस्तुति बघाडू विद्यालय के बालक /बालिकाओं ने सामुहिक रूप से ‘टीका लगवावा तबे भलाई होई हो’ शानदार प्रस्तुति करके किया।
उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में राहुल बीडर प्रथम तथा गोलू बुटबेड़वा द्वितीय तथा बालिका वर्ग में माही महुली प्रथम तथा गीता बीडर द्वितीय। 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में श्रवण केवाल प्रथम तथा गोलू बुटबेड़वा द्वितीय, 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सन्तोष बघाडू प्रथम तथा राकेश केवाल द्वितीय तथा बालिका वर्ग में सविता बघाडू प्रथम तथा संजू केवाल द्वितीय रही। गोला फेक जूनियर वर्ग में अरबाज महुली प्रथम तथा मोतीचंद झरोकला द्वितीय तथा सन्तोष बघाडू तृतीय स्थान पर रहे।
जूनियर हाईस्कूल स्तर में बालिका वर्ग में माही महुली चैंपियन रही।बालक वर्ग में दीपक महुली चैंपियन रहा। खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार यादव ने विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं व सभी खेल शिक्षकों व अनुदेशकों की भूरी भूरी प्रशंसा ज्ञापित कीं। श्री यादव ने कहा कि ब्लॉक दुद्धी के परिषदीय बच्चे इस बार भी राज्य स्तर तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन (अध्यक्ष, उ0 प्रा0 शिक्षक संघ, दुद्धी) ने भी बच्चों व सभी सम्मानित शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं व कहा कि ब्लॉक दुद्धी के निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सभी कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक व बच्चों का हार्दिक अभिनंदन है। कार्यक्रम का सफल संचालन अविनाश गुप्ता “वाह वाह” ने किया। इस अवसर पर एआरपी ऋषिनारायन, मनोज जायसवाल, संतोष सिंह, श्रवण कुमार, अखिलेश कुमार, खेल शिक्षक यशवंत सिंह, संजीव कुमार, दयाशंकर, वरिष्ठ शिक्षक (सर्वश्री) शकील अहमद, नीरज कन्नौजिया, सुनील पाण्डेय, मु इलियास, मु यूसुफ, मुसई राम, राजकमल यादव, अखिलेश, राम रक्षा सिंह, वंदना कुशवाहा, श्याम बिहारी, नन्दलाल, वीरेन्द्र पाण्डेय, भोलानाथ, निरंजन अग्रहरि,पीयूष, पूजा, अभिलाषा, सुनीता सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।