करमा-सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी) पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद सोनभद्र में गोवध/परिवहन में लिप्त पशु तस्करों के विरुद्ध विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत स्थानीय थाना पुलिस द्वारा गुरूवार 25 नवंबर 2021 को भोर में रात्रि गश्त के दौरान राबर्ट्सगंज मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर पगिया मोड़ पर घेरा बंदी करके करनवाह ग्राम की तरफ जाने वाली सड़क पर पीछा करने के दौरान पशुओ से लदी उक्त पिकअप वाहन रजिस्ट्रेशन नंबरअप67AT/5648 से 02 व्यक्ति उतर कर भागने लगे। पुलिस वाले अपने अपने वाहनों से उतरकर तेजी से काफी दूर तक पीछा किया गया, लेकिन दोनों पशु तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस वालों द्वारा लौटकर उपरोक्त पिकअप वाहन का निरीक्षण करने पर 07 राशि गोवंश बरामद किए गए। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बरामदगी के आधार पर थाना करमा पर मु० अ० सं० 139/ 21 धारा 3,5A, 5B, 8 गोoनिo अ० व 11 पशु क्रूरता अधि०- विरुद्ध दो नफर अभियुक्त(पशु तस्कर) नाम, पता अज्ञात पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal