
सोनभद्र।क्षेत्रीय वनाधिकारी अनपरा रेंज अनपरा नवीन राय का स्थानांतरण रुका कही खुशी कही गम दिखा। संयुत सचिव के एल वर्मा बताया कि 15 नवम्बर को नवीन राय क्षेत्रीय वनाधिकारी अनपरा रेंज रेणुकूट वन प्रभाग सोनभद्र से स्थानन्तरित करते हुये फिरोजाबाद वन प्रभाग में तैनात किये गये थे उनके स्थान पर श्रवण कुमार यादव को क्षेत्रीय वनाधिकारी युसुफपुर गाजीपुर वन प्रभाग की तैनाती हुई थी।16 नवम्बर को आदेश को निरस्त करते हुये उक्त अधिकारी गण अपने -अपने स्थान पर बने रहने को निर्देशित किया।नवीन राय के स्थानान्तरण रुकने से राजस्व चोरी करने वालों में भय वयाप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal