स्वास्थ्य और विकास विभाग की कमी उजागर, जांच रिपोर्ट से खुलासा

म्योरपुर/पंकज सिंह

जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को एस डी एम की जांच में स्वास्थ्य और विकास विभाग की खामियां उजागर हुई है। डीएम को भेजी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि गाँव मे पहले भी मौते हुयी है लेकिन दोनों विभागों ने अपनी जिमेवारी नही निभाई जो काम बरसात में कराया जाना चाहिए था। दवा छिड़काव सफाई वह नही हुआ। इस बीच प्रशासन ने स्थिति को कन्ट्रोल में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को एस डी एम रमेश कुमार,बीडीओ शिव नारायण,सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के आधा दर्जन कर्मचारी अधिकारियो के नेतृत्व में खून जांच, झाड़ियों की सफाई, फॉगिंग आदि कार्य मे लगे है। एस डी एम ने बताया कि अभी सारा ध्यान गांव में स्थिति को नियंत्रण में लाने पर है। टीम कैम्प के अलावा घर घर जाकर लोगो को जागरूक कर रही है। स्वास्थ विभाग और रेनू सागर पावर प्लांट मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। स्वास्थ विभाग द्वारा अगरिया डीह , केवट बस्ती और पाल बस्ती और मड़ैया टोला में कुल 57 सैंपल लिए गए जिसमें से 2 पी वी के मरीज पाए गए तथा टायफॉइड के मरीज पाए गए तथा जांच अभी जारी है ।

Translate »